सीपत मंडल में पार्टी स्थापना दिवस और बाबा साहब अंबेडकर जयंती को लेकर अहम बैठक संपन्न भारतीय जनता पार्टी 6 प्रमुख कार्यक्रम की कर रही तैयारी जानें पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर सीपत//4 अप्रैल 2025: आगामी 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के भाजपा पार्टी के 6कार्यक्रम में से प्रमुख कार्यक्रम में आयोजन को लेकर सीपत मंडल में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल प्रभारी चंद्र प्रकाश सूर्य ने की,जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की। चंद्र प्रकाश सूर्य ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “पार्टी स्थापना दिवस और बाबा साहब की जयंती हमारे लिए गौरव के क्षण हैं। हमें इन अवसरों पर पार्टी की विचारधारा और बाबा साहब के संदेश को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना है।”
जिला पंचायत अध्यक्ष सूर्यवंशी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “बाबा साहब अंबेडकर ने समानता और सामाजिक न्याय के लिए जो संघर्ष किया, वह हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। हमें उनके सिद्धांतों का पालन करते हुए समाज की सेवा करनी चाहिए।”
बैठक में 6 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान और विचार गोष्ठी जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं,14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन कर उनके योगदान को याद किया जाएगा।
इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या,मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष राज वर्धन कौशिक, महामंत्री अभिलेश यादव,भूतपूर्व मंडल अध्यक्ष बांके बिहारी गुप्ता रविश गुप्ता,मन्नू सिंह, हरिकेश,आदि मण्डल के सभी प्रमुख पदाधिकारी,कार्यकर्ता और स्थानीय नेता उपस्थित रहे। सभी ने आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना और बाबा साहब के आदर्शों को सशक्त रूप से जन जन तक पहुंचना