मस्तूरी के सांदीपनी एकेडमी में तीन दिवसीय वार्षिक खेलोत्सव का आगाज इन खेलों में बच्चों नें दिखाए अपने हुनर पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//बीते गुरुवार दिनांक 06/02/2025 से 08/02/2025 तक मस्तुरी स्थिति सांदीपनी एकेडमी में तीन दिवसीय खेलोत्सव का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. प्रमोद कुमार तिवारी, डायरेक्ट ऑफ फिजिकल एजुकेशन, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय व विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अख्तर खान, सचिव बेसबॉल एसोसिएशन, बिलासपुर रहे।उत्सव का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत के साथ किया गया तत्पश्चात हमारे अतिथियों का स्वागत पौधा भेंट कर किया गया। छात्रों के द्वारा एक कदम की ताल में आगे बढ़ते हुए मार्चपास्ट किया गया जिसका उत्साहवर्धन अतिथियों के द्वारा किया गया। साथ ही खेल के प्रति कर्तव्यनिष्ठा के पालन हेतु छात्रों द्वारा शपथ ली गई व मशाल प्रज्वलित कर खेल का शुभारंभ किया गया। प्रथम दिवस छात्रों द्वारा खो-खो, कबड्डी,थ्रो बॉल, रेस, ऊंचीकूद, लंबीकूद और भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के संचालक महोदय महेन्द्र चौबे प्रशासनिक अधिकारी विनीत चौबे,अन्य विभागों के प्राचार्य, समस्त सहायक प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राओं का अतुलनीय सहयोग रहा।