CG ब्रेकिंग : नमाज विवाद मामले में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, इन प्रोफेसर सहित 8 लोगों पर FIR दर्ज….

बिलासपुर। बिलासपुर सेंट्रल यूनिवर्सिटी (GGU) नमाज विवाद मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। NSS को ऑर्डिनेटर प्रोफेसर दिलीप झा सहित 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इसके अलावा प्रोग्राम ऑफिसर, टीम कोर लीडर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। NSS कैंप में 155 छात्रों को नमाज पढ़ाने का आरोप लगा है। कोनी थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
आरोपियों में प्रो. दिलीप झा, डॉ. मधुलिका सिंह, डॉ. ज्योति वर्मा, डॉ. नीरज कुमारी, डॉ. प्रशांत वैष्णव, डॉ. सूर्यभान सिंह, डॉ. बसंत कुमार और टीम कोर लीडर छात्र आयुष्मान चौधरी के नाम शामिल हैं। सभी पर छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मामले के तूल पकड़ने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) रजनेश सिंह ने जांच के आदेश दिए थे। शुरुआती जांच के बाद कोटा थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया, जिसे अब जांच के लिए कोनी थाने ट्रांसफर कर दिया गया है।
बिलासपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) और विभिन्न छात्र संगठनों ने इस घटना के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि छात्रों पर धार्मिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए दबाव डाला गया, जो संविधान और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के खिलाफ है।
इस घटना के सामने आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं। प्रदर्शनकारियों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की अपील की है।
फिलहाल पुलिस इस संवेदनशील मामले में गहन जांच कर रही है। सभी आरोपियों से पूछताछ की जाएगी और जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।