गौ हत्या कर मांस खाने के मामले में पुलिस ने 6 संदेहियों को लिया हिरासत में गोवंश के अवशेष बरामद।
Police arrested 6 suspects in cow slaughter case and cow meat case, cow remains recovered
“”नयाभारत सितेश सिरदार लखनपुर सरगुजा “:–
सरगुजा जिले के लखनपुर क्षेत्र में गौ मांस खाने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद पुलिस ने 6 संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया है। वही 1 संदेही फरार है जिसकी खोजबीन पुलिस द्वारा शुरू किया गया है। संदेहियों के पास से गौ वंश के अवशेष बरामद किए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम तिरकेला में रविवार की सुबह गौ हत्या कर गौ मांस खाने की शिकायत पर पुलिस गांव पहुंची और गौ मांस खाने के मामले में जांच शुरू की जांच के दौरान गौ वंश के अवशेष बरामद कर गौ हत्या कर मांस खाने के मामले में छह संदेहियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है साथ ही अन्य संदेही गांव से फरार बताया जा रहे है। घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है और ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ था।