छत्तीसगढ़

CG – राजधानी में दिनदहाड़े उठाईगिरी : महिला शिक्षक दिनदहाड़े हुई उठाईगिरी की शिकार, ई-रिक्शा में लाखों रूपए के जेवर पार…..

रायपुर। राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े उठाईगिरी का मामला सामने आया हैं। सुकमा से अपनी बेटी से मिलने और इलाज के लिए रायपुर आई एक शिक्षिका के साथ लाखों रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। अज्ञात महिलाओं ने ई-रिक्शा और ऑटो में सफर के दौरान उनके सोने-चांदी के जेवरों से भरा डिब्बा पार कर लिया। चोरी गए जेवरों की कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी गई है। पीड़िता ने इस मामले की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है, और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता सुकमा जिले के शहीद भगत सिंह वार्ड क्रमांक 02, सोडीपारा की निवासी और शासकीय हाईस्कूल मुतोण्डा में शिक्षिका हैं। वे इलाज के लिए रायपुर आई थीं। न्यूरोलॉजिस्ट के पास लालगंगा बिजनेस पार्क में इलाज कराने के बाद दोपहर करीब 1.30 बजे वे ई-रिक्शा से कालीबाड़ी चौक पहुंचीं। वहां अपनी बेटी नताशा साहू के साथ वे ऑटो में सवार होकर गोलबाजार सामान खरीदने गईं। सामान खरीदने के बाद वे दोबारा कालीबाड़ी चौक लौटीं।

शाम करीब 3.45 बजे, कालीबाड़ी चौक से पचपेड़ी नाका जाने के लिए पीड़िता और उनकी बेटी एक अन्य ऑटो में सवार हुईं। इस दौरान तीन अन्य महिलाएं भी ऑटो में बैठीं। पचपेड़ी नाका पहुंचने पर, करीब 3.55 बजे, पीड़िता ने अपने हैंडबैग की जांच की तो पाया कि उसमें रखा जेवरों का डिब्बा गायब है। डिब्बे में 27.560 ग्राम वजनी सोने की चेन, 8.660 ग्राम का सोने का लॉकेट, और 6 ग्राम की सोने की बालियां थीं। सिटी कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश में जुटी है।

Related Articles

Back to top button