छत्तीसगढ़

CG – राजधानी में दिनदहाड़े उठाईगिरी : शातिर लाखों रुपए लेकर हुआ फरार, ऐसे दिया वारदात को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस…..

रायपुर। राजधानी रायपुर में गुंडे बदमाश बेखौफ हो गए है। इस बिच दिनदहाड़े उठाईगिरी का मामला सामने आया है। मोबाइल दुकान में काम करने वाले कर्मचारी के बैग से अज्ञात आरोपी ने 2.5 लाख रुपए पार कर दिए। गिनती करने पर पैसे कम मिले तब कमर्चारी ने खमतराई थाना पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात आरोपी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, कर्मचारी अपने बैग में वसूली के कुल 5 लाख रुपए रखकर जा रहा था। रास्ते में एक व्यक्ति ने लिफ्ट मांगी और इसी दौरान बेहद चालाकी से बैग से 2.5 लाख रुपये का बंडल लूटकर फरार हो गया। जब कर्मचारी ने पैसे गिनने शुरू किए, तब उसे रकम कम होने का पता चला, जिससे चोरी की आशंका हुई। इसके बाद वह खमतराई थाने पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button