छत्तीसगढ़

CG – कोर्ट परिसर में बवाल : महिला वकील ने फरियादी महिला से की जमकर मारपीट, परिजन को भी नहीं छोड़ा, थाने में शिकायत दर्ज…..

बिलासपुर। जिला न्यायालय परिसर स्थित फैमिली कोर्ट में एक महिला वकील द्वारा अपनी ही क्लाइंट के साथ की गई मारपीट का मामला सामने आया है। घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। फरियादी सुमन ठाकुर अपने पारिवारिक प्रकरण के संबंध में पेश होने आई थी, जहां उसकी वकील लीना अग्रहरी से फीस को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि वकील ने फीस लेने के बावजूद केस लड़ने से इनकार कर दिया। जब फरियादी ने आपत्ति जताई, तो महिला वकील भड़क गई और बाल पकड़कर मारपीट शुरू कर दी। वकील ने सिर्फ क्लाइंट सुमन ठाकुर, बल्कि उसकी मां सावित्री देवी ठाकुर और भाई मुकुंद ठाकुर के साथ भी हाथापाई की है।

फरियादी सुमन ठाकुर की मां सावित्री देवी हार्ट की मरीज हैं और कुछ महीने पहले ही उनकी सर्जरी हुई है। घटनास्थल पर जब उन्होंने बीचबचाव करने की कोशिश की तो उन्हें भी धक्का दे दिया गया। महिला वकील की यह हरकत गंभीर और अमानवीय है।

विवाद बढ़ता देख जब सुमन ठाकुर का भाई मुकुंद मारपीट न करने की गुहार लगाते हुए जब वीडियो रिकॉर्ड करने लगा, तो महिला वकील ने उससे मोबाइल छीनने की कोशिश की और उसके साथ भी गाली-गलौज व धक्का-मुक्की की।

इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी एस. आर. साहू ने कहा कि, दोनों पक्षों की ओर से शिकायत प्राप्त हुई है। कोर्ट परिसर में जो कुछ भी हुआ है, उसकी जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button