छत्तीसगढ़

CG- ससुराल में दामाद की धुनाई : दामाद की ससुराल वालों ने की खातिरदारी, सास-ससुर, पत्नी-साली ने लात-घूंसे से जमकर पिटा, जान बचाकर ऐसे भगा युवक…..

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पत्नी को ससुराल से विदा कराने आए दामाद की ससुराल वालों ने ही जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि दामाद को सास, ससुर, पत्नी और साली ने मिलकर पीटा। मारपीट के दौरान दामाद किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा। मामला सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़का पारा इलाके का है।

मिली जानकारी के अनुसार, युवक अपनी पत्नी को ससुराल से विदा कराने सूरजपुर के बड़का पारा इलाके में गया था। इसी दौरान किसी बात को लेकर पति-पत्नी और उनके परिजनों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी के साथ-साथ सास, ससुर और साली भी युवक पर टूट पड़े। गुस्साए परिजनों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दामाद को परिवार वालों ने घर के आंगन में ही बुरी तरह से पीटा। मारपीट इतनी ज्यादा हो गई कि युवक ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

थाने में शिकायत दर्ज

घटना के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button