नगर मे मसीही मानने वाली महिला को मामूली विवाद पर दबंगो नें महिला का फोडा सिर, कपडे भी फाड़े, बेहद चिंता का विषय एवं निंदनीय, दुबारा ऐसा घटना होने पर शांत नहीं रहेगा समाज – नरेन्द्र भवानी /छ. ग. यु. मंच
नगर मे मसीही मानने वाली महिला को मामूली विवाद पर दबंगो नें महिला का फोडा सिर, कपडे भी फाड़े, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक जगदलपुर शान्तिके निवास स्थान से मात्र 50 मीटर दुरी की यह घटना, बेहद चिंता का विषय एवं निंदनीय, मामले मे धारा 296,115(2),351(2),3(5) की मामूली धारा मे हुवा कार्यवाही ताकि शान्ति बना रहे, दुबारा ऐसा घटना होने पर शांत नहीं रहेगा समाज – नरेन्द्र भवानी /छ. ग. यु. मंच
जगदलपुर। मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के चीफ व कांग्रेस नेता नरेन्द्र भवानी नें बयान जारी कर बताया है की भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व जगदलपुर विधायक किरण देव के गृह निवास स्थान से मात्र 50 से 80 मीटर की दुरी पर शान्ति नगर निवास रत महिला को दबंगो नें मामूली विवाद के चलते घर के बाहर बेदम पीटा व घर के अंदर ढकेल कर लेजा के इंटा से फोडा सर व घर मे उपस्थित उस महिला के पति को भी जानवरो जैसा पीटा गया बेहद निंदनीय कृत्य, मामले मे थाना बोधघाट प्रभारी द्वारा कार्यवाही करते हुवे मामूली धराओ मे अपराध पंजीबद किया गया,जिससे पीड़ित व हमें भी कोई दिक्कत नहीं ताकि मामला मे शान्ति बना रहे है और हमेशा से मसीही मानने वाले शान्ति की ही परिचय देते है।
जबकि घटना मे छेड़छाड, प्राण घात हमला गन्दी गन्दी गाली गलौच सभी क्राईम को किया गया, थाना बोधघाट प्रभारी जी से सीधे वार्तालाप मे चर्चा हुई की ऐसे कृत्य बेहद शर्मनाक है जहां पुरुष द्वारा महिला के साथ ऐसा मार पिट किया गया हों, मार पिट करने वाले भी कोई आम लोग नहीं, इनका अपना सम्मान और नाम जगदलपुर के शहर मे है इसी लिए हम हमारे बयान मे इनका नाम का उल्लेख नहीं करेंगे, क्यूंकि हम मर्यादा जानते है।
भवानी नें बयान पर स्पष्ट किया है की यह घटना बेहद निंदा पूर्ण घटना है इससे पहले भी अपनी ताकत यह दबंग लोग आजमा चुके है हमने नजर अंदाज किया है किन्तु आज घटी यह घटना पचाने योग्य नहीं और आने वाले समय मे अगर दुबारा डराना धमकाना, मारने पीटने का प्रयास किया गया तो आज जो गंभीर धाराओ मे माफ़ी दिया गया पीड़ितो की तरफ से यह दुबारा नहीं दिया जाएगा, थाना प्रभारी जी नें भी मामले मे अपना सहमति देते हुवे कहा है की दुबारा माफ़ी नहीं दी जायेगी, इसी चर्चा पर मामूली कार्यवाही हुई।
भवानी नें आगे यह भी कहा है की सरकार राज्य मे कानून व्यवस्था मजबूत करने की ओर कार्य को करें ऐसा राज्य हों जहां हर वर्ग का व्यक्ति बिना डरे जीवन यापन कर सकें, यह बिलकुल स्पष्ट है की दुबारा परिवार के ऊपर किसी भी प्रकार का अप्रिय घटना घटा तो इसका जिम्मेदार यही दबंग युवा लोग होंगे जो घटना को अंजाम दिए है।