CG:साजा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सहकारी समितियों में डीएपी की जगह किसानों को ऊंचे दाम पर दिया जा रहा एनपीके खाद…साजा पूर्व समिति अध्यक्ष ने सरकार पर लगाया किसानों के शोषण का आरोप.. जिले में नही है डीएपी खाद किसान हो रहे है परेशान
किसानों को नहीं मिल पा रहा है डीएपी खाद

संजू जैन:7000885784
साजा, सेवा सहकारी समिति साजा के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा राठी ने सहकारी समितियों से खरीफ सीजन हेतु केसीसी ऋण अंतर्गत किसानों को वितरण किए जा रहे रासायनिक खाद में डीएपी की जगह एन पीके खाद 20,20,0,13 खाद किसानों को ऊंचे दामों पर 1300 सो रुपए 50 किलो ग्राम के मूल्य से वितरण किया जा रहा जबकि डीएपी खाद का मूल्य 1350 रुपए प्रति बोरी है पूर्व अध्यक्ष कृष्णा राठी ने कहा खरीफ सीजन लग चुका हे सरकार अब तक सहकारी समितियों में डीएपी खाद का भंडारण सुनिश्चित नहीं कर पाई डबल इंजन की सरकार ओर प्रदेश में वर्तमान में सरकार द्वारा सुशासन तिहार मनाया जा रहा क्या सरकार का यही सु शासन हे कि किसानों का शोषण किया जा रहा किसानों पर्याप्त मात्रा में खाद बीज उपलब्ध नहीं हो रहा किसान समितियों में चक्कर लगा रहे। राठी ने सरकार से किसानों का शोषण बंद करने और पर्याप्त खाद भंडारण सुनिश्चित करने की मांग की हे।