मुख्यमंत्री के विभागों की अनुदान मांगों के चर्चा में विधायक लहरिया ने लिया हिस्सा इन धार्मिक स्थलों की उत्थान के लिए की चर्चा पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के दौरान मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने मुख्यमंत्री के विभागों के अनुदान मांगो की चर्चा में हिस्सा लिया। इस दौरान विधायक लहरिया ने मुख्यमंत्री जी से ग्राम गतौरा के जनकपहरी पारा में नवीन प्राथमिक शाला खोलने, ग्राम ईटवा, ग्राम भरारी, ग्राम रांक, ग्राम कुकुरर्दीकेरा, ग्राम धनगवां में स्थित शासकीय हाई स्कूल का हायर सेकेंडरी में उन्नयन करने, प्रदेश में शिक्षकों के 56000 रिक्त पदों पर जल्द भर्ती करने, स्कूल सफाई कर्मचारियों को पूर्णकालिन करते हुए वेतन में वृद्धि करने, b.ed योग्यता धारी सेवा समाप्त शिक्षकों को अन्य पदों पर समायोजन करने, छत्तीसगढ़ी भाषा में MA योग्यता धारी बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध मस्तूरी क्षेत्र में दो नवीन महाविद्यालय ग्राम सोन सोनसरी व ग्राम जेवरा में खोले जाने हेतु मांग रखा। एनटीपीसी सीपत से ओवरलोड रखड़ परिवहन को रोकने उचित व्यवस्था बनाने, मल्हार महोत्सव हेतु स्वीकृत राशि को जल्द वर्तमान वित्तीय वर्ष में भुगतान कर महोत्सव का आयोजन कराने, प्रदेश के कलाकारों का उत्थान करने एवं कार्यक्रमों में स्वीकृत राशि का जल्द भुगतान कराने, मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के पर्यटक स्थल मल्हार, लूथरा, शरीफ, खोंधरा, कुटेला धाम, भंवर गणेश मंदिर इटवा पाली का सर्वांगीण विकास कराने, मांग किया।