छत्तीसगढ़

CG- सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी बाबू बनकर लाखों रुपए की ठगी, बेरोजगारों से ऐसे ऐंठे पैसे, पुलिस की जाल में ऐसे फंसा शातिर ठग….

दुर्ग : सरकारी नौकरी के झांसे में 30.94 लाख रुपये की ठगी करने वाले आदतन अपराधी साबास खान
(48 वर्ष) को चौकी स्मृति नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

आरोपी पहले से ही छह जिलों में ठगी के कई मामलों में वांछित था।
मामले की जानकारी

प्रार्थी ढालसिंह वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी ने खुद को मंत्रालय का बाबू बताकर उन्हें और उनके साथियों को सरकारी नौकरी का झांसा दिया।
6 मार्च 2020 से अब तक आरोपी ने नकद और बैंक ट्रांजैक्शन के जरिए 30,94,000 रुपये ठगे।
चौकी स्मृति नगर में आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

पुलिस की कार्रवाई

महासमुंद पुलिस के सहयोग से आरोपी के नयापारा स्थित घर पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूला।
उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड

साबास खान पर पहले से ही छह जिलों में ठगी के मामले दर्ज हैं:

थाना दर्री (कोरबा) – धारा 420 (2016)
थाना गोलबाजार (रायपुर) – धारा 420, 467, 468, 471, 120B, 201 (2019)
थाना कोतवाली (महासमुंद) – धारा 498D, 489E (2018)
थाना बसंतपुर (राजनांदगांव) – नौकरी के झांसे में ठगी
थाना छुरा (गरियाबंद) – नकली नोटों का मामला
सराहनीय पुलिस टीम

इस गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक गुरविंदर सिंह संधु, अनुप साहू और आरक्षक अनिकेत चंद्राकर, कौशलेंद्र सिंह, कमल नारायण की भूमिका सराहनीय रही।

Related Articles

Back to top button