लोहर्सी आवास के नाम पर हितग्राखी से लेनदेन का ऑडियो जमकर हो रहा वायरल उच्च अधिकारीयों से लेकर सत्ता पक्ष के बड़े नेताओं तक पहुंची बात पी ओ और सी ई ओ की कार्यशैली पर उठ रहें सवाल पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी के लोहर्सी में आवास मित्र प्रिंसी कोशले के खिलाफ हुए शिकायत की जांच करने टीम शनिवार को गांव पहुंची और सभी का बयान दर्ज कर लिया गया जहां ग्रामीणों ने चिल्ला चिल्ला कर यह बताया कि उनसे आवास सर्वे के नाम पर आवास मित्र प्रिंसी कोशले द्वारा जमकर वसूली की गई है जाँच अधिकारीयों के सामने बारी बारी से सभी ने अपनी समस्या बताई और इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की बात कही साथ साथ ये भी कहा गया की अगर इस मामले में लीपा पोती होती हैँ तो वो मंत्री जी से भी शिकायत करेंगे ग्रामीणो ने इनका वीडियो भी बना रखा हैँ,
लोहर्सी का जियो टेक के नाम पर पैसा वसूली का ऑडियो जम कर हो रखा वायरल
कुछ दिनों से सोशल मीडिया में एक ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति आवास हितगाही को यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि चाचा आपके बने हुए घर की जिओ टेक करने की बात उन्होंने जनपद के अधिकारी से कर ली है और उन्होंने 12 हजार में डन कर दिया है वह यह भी कह रहा है कि पूर्व में जो काम करता था वह अब नहीं रहा और 6 महीने से उसकी दीदी यह काम कर रही है और सभी काम को नए सिरे से करने के लिए अधिकारियों ने कहा है जिस पर हितग्राही कहता हैँ की किसने पैसा माँगा हैँ सी ओ ने तो लड़का कहता हैँ अधिकारी ने माँगा हैँ,
क्या कहते हैँ बीजेपी के नेता
भारतीय जनता पार्टी जब से सत्ता में आई है तब से भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश की बात कह रही है और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे बड़े महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में अगर कोई घूसखोरी कर रहा है तो निश्चित रूप से पार्टी की छवि धूमिल हो रही है साथ-साथ विष्णु देव साय सरकार के प्रति लोगों का विश्वास भी कम हो रहा है इस पर कड़ी कार्रवाई की जरूरत है ताकि भविष्य में कोई ऐसा करने से पहले कई बार सोचें और ग्रामीणों को समस्या भी ना हो,
कार्यक्रम अधिकारी (PO)और मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO)पर भी गिर सकता हैँ गाज
लोहर्सी की आवास मित्र द्वारा पैसे लेने का मामला अब पूरे प्रदेश लेवल में चर्चा का विषय बना हुआ है पैसा मांगने का ऑडियो भी जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जो अब कई उच्च अधिकारियों और सत्ता पक्ष के बड़े नेताओं तक पहुंच चुका है सभी यह देखना चाह रहे हैं कि जनपद पंचायत मस्तूरी में बैठे अधिकारी भ्रष्टाचारियों पर क्या एक्शन लेते हैं क्योंकि निश्चित रूप से सरकार की छवि कहीं ना कहीं धूमिल हो रही है अगर इन घूसखोरों पर सबूत मिलने के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है तो निश्चित रूप से सी ई ओ और पीओ पर भी कार्रवाई हो जाए तो आपको ताज्जुब नहीं होना चाहिए ऐसा इसलिए क्योंकि तकनीकी सहायक रिपोर्ट करते हैं पी ओ को और पीओ रिपोर्ट करती है सी ई ओ को तो निश्चित रूप से इनकी भी भूमिका पर सवाल खड़े होना लाजमी है।
ये अधिकारी गए थे जाँच करने..
(1) नवी सिंह कंवर करा रोपण अधिकारी
(2) योगेश नेताम सहा.वि.वि.अधिकारी
(3) अखिलेश कुमार सिंह तकनीकी सहायक जनपद पंचायत मस्तूरी