आज बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा के पचपेड़ी तहसील में मेन रोड किनारे एक दिवसीय कार्यक्रम में पहुंच रहें हैँ कामता प्रसाद जिनके कार्यक्रम के लिए आयोजकों नें तैयारी पूरी कर ली हैँ आपको बताते चलें की इनकों सुनने लोगो की भारी भीड़ एकत्र होती हैँ इनकी लोकप्रियता पुरे छत्तीसगढ़ में सर चढ़ कर बोलती हैँ आपने इनकों यू ट्यूब और टीवी सोशल मीडिया में कई बार देखा होगा पर प्रत्यक्ष रूप से इनकी कार्यक्रम देखने मिले तो कौन छोड़ेगा क्यों की इनकी भाषा में इतनी मिठास हैँ की हर कोई इनका दीवाना हो ही जाता हैँ तो देर ना करें आज शाम 5 बजे पचपेड़ी पहुंचे और कीर्तन सम्राट कों सुनना देखना ना भूले।
तीसरी बार पहुंच रहें मस्तूरी…
आपको ज्ञात होगा की इनकी सबसे पहली बार मस्तूरी आगमन नागेंद्र (सुधीर) राठौर मस्तूरी वाले के बच्चे की जन्मदिन कार्यक्रम में हुआ था जो कार्यक्रम मस्तूरी के बालक हाइ स्कूल प्रांगण में हुआ था जहाँ हजारों की संख्या में श्रोता पहुंचे थे वही दूसरी बार मस्तूरी के ही ओखर में कामता प्रसाद आए थे और तीसरी बार यानी आज पचपेड़ी में अपने कार्यक्रम के लिए पहुंचेंगे जिसको लेकर पुरे क्षेत्र में लोंग उत्साहित हैँ।