अन्य ख़बरें

पचपेड़ी क्षेत्र में रेत माफियाओ का आतंक कोकड़ी में सरकारी स्कूल प्रांगण कों ही बना डाले डंपिंग यार्ड बढ़ी स्कूल की समस्या जानें पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा के पचपेड़ी तहसील क्षेत्र में रेत माफियाओ का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है रेत माफिया इतने बेखौफ हो गए हैं कि सरकारी स्कूल के बॉउंड्री वाल के अंदर कों हो डंपिंग यार्ड बना रखा है यहां कई ट्रैक्टर रेत को चोरी करके डंप करके रखा गया है यह पूरा मामला मस्तूरी जनपद के कोकड़ी ग्राम पंचायत का हैँ जहाँ शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में बच्चों के खेलने कूदने की जगह पर रेत माफियाओं ने ढेर सारा रेत को डंप कर रख दिया है जिसको लेकर अब शिक्षकों कों कई सारी समस्या फेस करना पड़ रहा हैँ ताज्जुब की बात तो ये हैँ की कोई नहीं जानता की ये रेत किसने डंप कर रखा हैँ और कब से रखा हैँ।

क्षेत्र में रेत माफियाओ का आतंक…

आपको बताते चलें की इस क्षेत्र में ऐसे कई अवैध रेत घाट संचालित हो रहा हैँ जहाँ से रेत माफिया रात रात भर चोरी छिपे रेत निकालते हैँ और प्रति ट्रेक्टर 2 हजार से 3 हजार में बेचते हैँ जिससे इनकों बहुत लाभ हो रहा हैँ और सरकार कों भारी राजस्व की हानी।

इन अवैध रेत घाटों से होती हैँ सप्लाई…

बात करें अवैध रेत घाटों की तो इस क्षेत्र में गोबरी हरदी,शिव टिकारी,डोम गाँव, मनवा,मचहा ये वो जगह हैँ जहाँ से रेत माफिया जमकर अवैध रेत खनन करते हैँ कही रात में तो कही दिन में हो रहा अवैध उत्तखनन।

क्यों नहीं होती कार्रवाई…

लगातार क्षेत्र में अवैध रेत घाट चलने की शिकायत मिलने पर भी खनिज विभाग और माइनिंग विभाग में बैठे अधिकारीयों की सुस्त रवाइये की वजह से इनके हांसले बुलंद हैँ और लगातार क्षेत्र में रेत की चोरी जगह जगह होनें के साथ अवैध रेत भण्डारण भी किया जा रहा हैँ पर इनकों रोकने वाला कोई नहीं हैँ।

Related Articles

Back to top button