छत्तीसगढ़

CG – स्वामी आत्मानंद स्कूल के परिसर में युवक ने की आत्महत्या, पेड़ पर लटकती मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी…..

जांजगीर चांपा। जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र से सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां स्वामी आत्मानंद स्कूल परिसर में लगे पेड़ की टहनी में फांसी से झूलता युवक का शव मिला है। किस कारण से युवक ने आत्महत्या की है यह अज्ञात है, शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। शिवरीनारायण पुलिस से मिली जानकारी अनुसार स्कूल परिसर में युवक राम नारायण केवट 26 वर्ष का फांसी में लटका हुआ मिला। मौके पर पुलिस टीम पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

परिजनों से पूछताछ में पता चला कि युवक राम नारायण केवट रोजी मजदूरी का काम करता था, परिवार की स्थित ठीक नहीं थी वहीं युवक की शादी 3 से 4 साल पहले हुई थी जिसके बाद पति पत्नी के बीच संबंध ठीक नहीं होने पर अलग अलग रहने लगे थे। युवक ने किस कारण से आत्महत्या की है जानकारी अभी नहीं है।

Related Articles

Back to top button