CG – छात्रसंघ के विजय जुलूस में बवाल : इस बात को लेकर हुआ विवाद, मारपीट में एक छात्र का फटा सिर…..

तखतपुर। स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल के छात्र संघ पदाधिकारियों के विजय जुलूस में पसंद के गाना बजाने को लेकर छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक छात्र का सिर फट गया। इस घटना में स्कूल स्टाफ की बड़ी लापरवाही सामने आई है। घटना के समय जुलूस में स्कूल का कोई भी स्टॉफ शामिल नहीं था। वहीं इस मामले में प्राचार्य ने कहा, दोनों छात्रों के बीच सुलह कराकर समझौता करा दिया है। उन्होंने स्कूल स्टाफ की गैरमौजूदगी को लेकर स्टाफ को शो-काज नोटिस जारी करने की बात कही है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य से जानकारी लेने के बाद ही इस मामले में कुछ कह पाने की बात कही है। पूरा मामला तखतपुर का है।
तखतपुर के जेएमपी स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय के छात्र संघ के पदाधिकारियों ने विजय जुलूस निकाला था। डीजे की धुन पर थिरकते छात्रों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई भी स्कूल स्टाफ जुलूस के साथ मौजूद नहीं था। नगर भ्रमण करने निकले छात्र संघ पदाधिकारियों व विद्यार्थियों के जुलूस में केवल विद्यार्थी ही दिखाई दे रहे थे। उन्हें नियंत्रित और अनुशासित करने के लिए कोई भी शिक्षक या शिक्षिका साथ नहीं थे।
विद्यार्थियों को अकेले ही विजय जुलूस में भेज दिया गया था। परिणाम यह हुआ कि डीजे में अपनी पसंद के गाना बजाने को लेकर दो छात्रों के बीच विवाद हो गया, जो मारपीट में बदल गई। इस मारपीट में एक विद्यार्थी का सिर फट गया, जिसे उसके साथियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और उसका इलाज कराया। इसके बाद भी कोई स्कूल स्टाफ न तो घायल विद्यार्थी की सुध लेने गया और न ही जुलूस निकालने वाले छात्र संघ पदाधिकारियों को वापस बुलाया।
जब छात्र जुलूस से वापस स्कूल आए तो प्राचार्य मौसमी रॉबिंसन ने दोनों छात्रों को डांट लगाते हुए परिजनों से बात कराने और एक दूसरे से माफी मांगने की बात कही। इस पर दोनों छात्रों ने एक दूसरे से माफी मांगी और आगे से विवाद नहीं करने की बात कही।