जिला समाचार

गोरता पंचायत में परिवार से 5 वीं बार सरपंच पद को बरकरार रखते हुए निकली गांव में विजय जुलूस

लखनपुर /
लखनपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गोरता के सरपंच प्रत्याशी पंचराज सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 126 वोट से
हराकर परिवार से पांचवीं बार गोरता पंचायत से सरपंच पद के लिए 2 बार सहोदरी उइके और 2 बार मनसु राम रह चुके इस बार पुत्र पंचराज सरपंच पद बरकरार रखें हैं और ग्राम में विजय जुलूस निकाकर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते हुए सभी वोटरों का आभार व्यक्त किए सभी पंचायत प्रतिनिधि और गांव के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button