जलसो में रोड़ की समस्या चरम पर गर्भवती महिलाएं विद्यार्थी और आधा दर्जन गाँव वाले हो रहें प्रभावित क्या कहती हैँ सरपंच जलसो जानें पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//छत्तीसगढ़ सरकार लगातार गांव के उत्थान के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है ताकि गांव में रह रहे गरीब परिवारों को हर सुविधा मिल सके पर मस्तूरी ब्लॉक में सरकारी योजनाओं का बंदर बांट लगातार जारी है और रोड की समस्या चरम पर है मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत जलसों में पिछले कई वर्षों से भरारी से पचपेड़ी पहुंच मार्ग की स्थिति दयनीय है जहां पैदल चलना भी दुश्वार है थोड़ा भी बारिश होता है तो गड्ढों में पानी भर जाता है और राहगीरों को पता ही नहीं चलता की गड्ढा कहां पर है और समतल कहां पर है जिसके वजह से वह आए दिन दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं इस रोड से सबसे ज्यादा समस्या विद्यार्थियों को होती है क्योंकि इसी रोड से सैकड़ो विद्यार्थी स्कूल आना जाना करते हैं और जैसे ही बारिश होती है गड्ढे पानी से भर जाता है विद्यार्थियों को पता ही नहीं चलता की गड्ढा है कहां पर हैँ गर्भवती महिलाओं को भी इस रोड से अस्पताल आने-जाने में बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर नवनिर्वाचित जलसों सरपंच शिव कुमारी मरकाम बताती हैँ कि कई वर्षों से यहां की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है कई बार इस रोड की समस्या को लेकर हम गांव वाले आवाज उठा चुके हैं संबंधित विभाग में इसकी शिकायत भी कर चुके हैं पर रोड की समस्या खत्म नहीं हो रही है ना ही कोई अधिकारी ध्यान दे रहें है और ना ही शासन प्रशासन जिसके कारण हम सभी को लगभग 8-10 गांव के रह वासियों को रोजाना दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है वही सुनील मरकाम बताते हैं कि यह समस्या अकेले जलसों की समस्या नहीं है इस समस्या से भरारी सुकुलकारी जलसो जूनवानी भरारी टांगर सभी गांवो के लोगों कों भारी समस्या हो रही हैँ या तो इसकी मरम्मत कराया जाय या पुनर्निर्माण कराया जाय और जल्द से जल्द हमारी इस समस्या कों दूर किया जाए और हमें इससे निजाद दिलाया जाय ।