अन्य ख़बरें

होली पर्व के मद्देनजर शांति एवं सुरक्षा ‌ व्यवस्था बनाए रखने के लिए लखनपुर थाने में शांति समिति का बैठक रखा गया।

A peace committee meeting was held at Lakhanpur police station to maintain peace and security in view of Holi festival.

लखनपुर सितेश सिरदार:-
लखनपुर थाना परिसर में 12 मार्च बुधवार को शांति समिति का बैठक रखा गया जिसमें लखनपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस अजय मिश्रा व जनप्रतिनिधि नगर वासी के बीच होली में शांति एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सौहार्द से होली मनाने के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया इस दौरान होलिका दहन बनाने और चौराहा में पेट्रोलिंग व्यवस्था नशे पर रोकथाम व शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले को पर कार्रवाई करने की विषय में चर्चा किया गया बैठक के दौरान जिला पंचायत सदस्य विजय अग्रवाल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपा शंकर गुप्ता नरेंद्र पांडे सचिन अग्रवाल, समीम खान सनी बंसल नुसरत अली हाशिम खान अजीत सिंह इमरान अंसारी मनोज कुमार जानिसार अख्तर अमित बारी,सितेश सिरदार,शमशेर खान सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button