छत्तीसगढ़
ग्राम बिनकरा में चोरी का आरोप लगा दो युवकों को मोटर पंप पाइप हाथों में पकड़ाकर गांव में निकाला जुलूस वीडियो हो रहा वायरल।

सरगुजा जिले में चोरी के मामले में एक अनोखा सजा देने का मामला सामने आया है। चोरी का आरोप लगे दो युवकों के हाथों में मोटर पंप पाइप पड़कर गांव में जुलूस निकालकर अर्थदंड लगाया गया,जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरा मामला लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिनकरा का है, जहां आरोप है कि किसान के खेत में लगे मोटर पंप पाइप को 6 व 7 अक्टूबर की दरमियानी गांव के दो युवकों ने चोरी कर लिया और ग्राम पुहपुटरा में बिक्री किया जा रहा था। ग्रामीणों को इसकी जानकारी होने पर चोरी हुए सामानों को बरामद कर गांव लाया गया और 8 अक्टूबर को गांव में बैठक कर जुर्माना लगाया गया दोनों युवक बैठक में चोरी की घटना स्वीकार की और जुर्माने को जमा करने में असमर्थ रहे इसके बाद चोरी के सामानों को दोनों युवकों के हाथों में पकड़ कर गांव में जुलूस निकाला गया और लाउडस्पीकर के माध्यम से नामजद चोरी का आरोप लगाया गया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वही चोरी का आरोप लगे दोनों युवकों ने लखनपुर थाने पहुंचे रिपोर्ट दर्ज करने 9 अक्टूबर को आवेदन दिया। चोरी के मामले में एक अनोखा सजा देना आज क्षेत्र में जनचर्चा का विषय बना हुआ है।