छत्तीसगढ़

ग्राम टपरकेला में मोबाइल संबंधित विवाद को लेकर बहू ने सास की कर दी पिटाई रिपोर्ट दर्ज।

Oplus_16908288
((नया भारत सितेश सिरदार लखनपुर)):–
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टपरकेला में मोबाइल संबंधित विवाद को लेकर बहू के द्वारा सास के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक सुखमनिया पति मसतराम उम्र 60 वर्ष ग्राम टपरकेला महादेव पारा निवासी 1 नवंबर दिन शनिवार की दोपहर लगभग 2:30 बजे लखनपुर थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया की प्राथीया ने अपना मोबाइल घर में कहीं रख दिया था खोजने पर नहीं मिला। तीन-चार दिनों के बाद मोबाइल टूटा फूटा अवस्था में घर में मिला। मझली बहू सीमा सिंह से पूछताछ करने पर आक्रोशित मझली बहू ने अपनी सास को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का लात व डंडे से अपने सास सुखमनिया की पिटाई कर दी। 60 वर्षीय वृद्ध महिला के हाथ की उंगली सिर और सीने में चोटे आई। लखनपुर पुलिस ने आरोपि बहू सीमा सिंह पति मनमोहन सिंह के खिलाफ धारा 296( b) 351(3)115(2 )BNS के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button