छत्तीसगढ़

लखनपुर में अटल परिसर का लोकार्पण एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का किया गया अनावरण।


((नयाभारत सितेश सिरदार लखनपुर)):–
कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल ने किया लोकार्पण, जनप्रतिनिधियों और नगरवासियों की रही विशेष उपस्थिति,लखनपुर नगर पंचायत लखनपुर के वार्ड क्रमांक 9 स्थित अटल परिसर में सोमवार को आयोजित भव्य कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल ने अटल परिसर का लोकार्पण एवं भारत रत्न, देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण किया।
कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत लखनपुर कार्यालय द्वारा किया गया था। मंत्री अग्रवाल ने फीता काटकर अटल परिसर का उद्घाटन किया और तत्पश्चात वाजपेयी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया,मंत्री अग्रवाल ने अटल परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। ज्ञात हो कि अंबिकापुर से विधायक निर्वाचित होने के उपरांत अग्रवाल ने अटल परिसर का भूमि पूजन किया था, और अब मंत्री बनने के बाद उसी परिसर का लोकार्पण संपन्न किया गया है — जो उनके जनसेवा के संकल्प का प्रतीक है।कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू ने क्षेत्र के विकास हेतु मंत्री अग्रवाल के समक्ष गौरव पथ सड़क (अंग्रेजी शराब दुकान से लखनपुर अस्पताल तक), 500 सीटर ऑडिटोरियम निर्माण जैसी जनहित की मांगें रखीं, जिन पर मंत्री श्री अग्रवाल ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष नेहा सनी बंसल, ओबीसी पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश साहू, वार्ड क्रमांक 9 पार्षद पूनम राकेश साहू, मंत्री प्रतिनिधि राकेश अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी, जनपद उपाध्यक्ष कामेश्वर राजवाड़े, विधायक प्रतिनिधि राकेश साहू, भाजपा नेता सुभाष अग्रवाल, बृज किशोर पांडे, दिनेश गुप्ता, मदन राजवाड़े, महेश्वर राजवाड़े, सुरेश साहू, अनिल राजवाड़े सहित नगर पंचायत के समस्त पार्षदगण एवं भारी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। पूरे कार्यक्रम में उत्साह और श्रद्धा का वातावरण देखने को मिला।

http://nayabharat.live/wp-content/uploads/2025/10/IMG-20251022-WA0095-300×225.jpg

Related Articles

Back to top button