IND VS ENG T20 अभिषेक शर्मा के तूफान में ढह गया इंग्लैंड टूटे कई रिकॉर्ड दिग्गज खिलाड़ी भी मान रहें इनका लोहा पढ़े पूरी ख़बर
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला वानखेड़े के मैदान पर खेला गया. इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने महज 37 गेंदों पर शतक लगाकर टीम इंडिया को 20 ओवर के अंत में 247 रनों के स्कोर तक पहुंचने में मदद की.
वहीं उसके बाद दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी की मदद से इंग्लैंड की टीम अपनी पारी में महज 97 रन ही बना पाई और इस तरह से टीम इंडिया ने मुकाबले में 150 रनों से जीत अर्जित करके सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) की कप्तानी में टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम की. मुंबई के वानखेड़े के मैदान पर हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने कई कीर्तिमान अपने नाम किए है. जिसमें से कई सारे रिकॉर्ड अभिषेक शर्मा के दर्ज हुए है.
पूर्व कप्तान की तारीफ
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने अभिषेक शर्मा की पारी की तारीफ तो की ही उनके छक्कों की जमकर तारीफ की. कुक ने कहा, अभिषेक ने जितने छक्के 2 घंटे में लगा दिए उतने छक्के मैंने अपने पूरे करियर में नहीं लगाए. बता दें कि अभिषेक ने 54 गेंद में खेली 135 रन की पारी के दौरान 13 छक्के लगाए. भारत की तरफ से टी 20 में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाए सर्वाधिक छक्के का ये रिकॉर्ड है. कुक के छक्कों की बात करें तो 161 टेस्ट में उनके नाम 11 छक्के, 92 वनडे में 10 छक्के लगाए. वहीं 4 टी 20 में उनके नाम एक भी छक्का नहीं है. कुक की अभिषेक के बारे में दिया बयान बिल्कुल सही है. वनडे टेस्ट दोनों में अपने पूरे करियर में उतने छक्के नहीं लगा पाए हैं जितना अभिषेक ने एक मैच में लगा दिया.