मुंबई : टीम इंडिया वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. भारत ने श्रीलंका को 302 रन से मात दी.
श्रीलंका 358 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में 55 रन बनाकर ऑलआउट हो गया. शमी ने 18 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. सिराज को तीन विकेट मिले.
इससे पहले भारत ने गिल, विराट और अय्यर की तूफानी पारियों की बदौलत 357 रन का स्कोर खड़ा किया था. भारत प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है.