भारत न्यूजीलैंड दूसरा एकदिवसीय सीरीज पर कब्ज़ा करने राजकोट में उतरेगी मेजबान किंग कोहली कर सकते है ये खास रिकॉर्ड अपने नाम जानें पढ़े पूरी ख़बर
खेल डेस्क//भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार (14 जनवरी) को राजकोट में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली पर एक बार फिर से सबकी नजरें होंगा,
कोहली इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. वह एक नया मील का पत्थर हासिल करने से बस एक बड़ी पारी दूर हैं. अगर विराट राजकोट में भी 50 या उससे अधिक रन की पारी खेलते हैं तो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम क लेंगे.
गजब की फॉर्म में विराट..
37 साल के विराट शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने वनडे क्रिकेट की पिछली पांच पारियों में पचास या उससे अधिक रन बनाए हैं. यह सिलसिला सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे से शुरू हुआ था और वडोदरा में पहले न्यूजीलैंड वनडे में 91 गेंदों पर शानदार 93 रन (आठ चौके और एक छक्का) बनाकर जारी रहा. विराट ने इस दौरान बिना किसी गलती के बल्लेबाजी की. वह वडोदरा में शतक से चूक गए थे,
दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ेंगे विराट..
अगर विराट राजकोट में 50 या उससे अधिक रन बना लेते हैं तो लगातार छह पारियों में ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. फिलहाल कोहली इस मामले में देश के चार दिग्गज बल्लेबाजों की बराबरी पर हैं. महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने वनडे में लगातार पांच पचास या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।




