खेल

Sports – सीरीज में बढ़त बनाने उतरेगा भारत चौँथा T20 आज ऑस्ट्रेलिया का धाकड़ बल्लेबाज हुआ बाहर पढ़े पूरी ख़बर

खेल डेस्क//पांच मैचों की सीरीज में बराबरी करने के बाद भारतीय टीम की नजरें गुरुवार को होने वाले चौथे टी20 मुकाबले में पहले से ‘कमजोर’ ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त बनाने पर होंगी।

पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया को जोश हेजलवुड की कमी खली और इस मुकाबले में उसके आरंभिक बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी नहीं खेलेंगे।

हेड को एशेज की तैयारियों के लिए टीम से रिलीज किया गया है और वह शेफील्ड शील्ड में खेलेंगे। ऐसे में भारतीय टीम का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है। भारत ने पिछले मैच में अपने संयोजन में सुधार के संकेत दिए, खासकर नंबर आठ पर ऑलराउंडर शामिल कर संतुलन साधा।

दरअसल, क्वींसलैंड के कैरारा मैदान पर भारतीय टीम ने अभी तक किसी भी फॉर्मेट में कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।

कैरारा ओवल के मैदान पर टी20I इतिहास में केवल दो ही मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को एक मैच में जीत मिली, जबकि एक मैच साउथ अफ्रीका ने जीता है। वेस्टइंडीज की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां साल 2022 में एक मैच खेला था, जिसमें उसे 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

Related Articles

Back to top button