भारत नें इंग्लैंड कों चौथे t20 मैच में हरा जीता सीरीज हर्षित की घातक गेंदबाजी नें पलटा रुख पढ़े पूरी ख़बर
इंडिया वर्सेज इंग्लैंड T20 सीरीज. पांच मैचों की सीरीज भारत ने जीत ली है. पुणे में खेला गया चौथा T20 मैच इंडियन टीम ने 15 रन से जीता लेकिन ये जीत इंग्लैंड की टीम को काफी चुभेगी.
दरअसल, भारत की पारी के आखिरी ओवर में बैटिंग कर रहे शिवम दुबे को सिर पर बॉल लगी थी. इस वजह से पेसर हर्षित राणा को उनके कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर टीम में शामिल किया गया. राणा का ये T20 इंटरनेशनल डेब्यू था. हर्षित ने अपने पहले ही ओवर में इंग्लैंड के हार्ड हिटर लियाम लिविंगस्टन को आउट कर दिया. ओवर की दूसरी गेंद पर लिविंगस्टन विकेटकीपर संजू को कैच थमा गए.
राणा की विकेट टैली यहीं नहीं रुकी. उन्होंने जैकब बेथेल और जेमी ओवर्टन को भी आउट किया. इंग्लैंड को आखिरी दो ओवर में 25 रनों की जरूरत थी. पारी का 19वां ओवर कराने आए हर्षित राणा ने शानदार बॉलिंग की. इस ओवर में उन्होंने सिर्फ 6 रन दिए. और ओवर्टन का विकेट भी लिया. पेसर राणा टीम इंडिया के सबसे सफल बॉलर रहे. T20 डेब्यू पर हर्षित ने 4 ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिए.