CG News: बस्तर में भीषण बाढ़ के बीच भारतीय वायुसेना का साहसिक अभियान: महिला-बच्चे समेत 6 ग्रामीणों को हेलीकॉप्टर से किया रेस्क्यू…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में लगातार बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। इंद्रावती नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए। मंगलवार को ऐसी ही स्थिति में फंसे छह ग्रामीणों को भारतीय वायुसेना ने एक साहसिक अभियान चलाकर बचा लिया। बचाए गए 6 लोगों में 2 महिलाएं और एक मासूम बच्चा भी शामिल था।
रक्षा जनसंपर्क अधिकारी विंग कमांडर देबार्थो धर ने आज रायपुर प्रेस क्लब में जानकारी देते हुए बताया कि जिला कलेक्टर की ओर से बाढ़ में ग्रामीणों के फंसे होने की सूचना मिलने के बाद वायुसेना ने तुरंत तलाशी और बचाव अभियान शुरू किया। कठिन मौसम और तेज हवाओं के बावजूद Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर को जगदलपुर एयरफील्ड से उड़ान भरवाई गई। हवाई तलाशी के दौरान ग्रामीणों को उनकी कच्ची छत पर फंसा पाया गया। चारों ओर तेज धारा और ऊंचे-ऊंचे पेड़ थे, जिस कारण हेलीकॉप्टर को उतारना असंभव था।
ऐसी स्थिति में वायुसेना के गरुड़ कमांडो को रस्सी के सहारे नीचे उतारा गया। कमांडो ने एक-एक करके सभी ग्रामीणों को सुरक्षित हेलीकॉप्टर तक पहुँचाया। यह अभियान करीब आधे घंटे तक चला। अभियान के बाद सभी ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। इस दौरान स्थानीय प्रशासन और मौके पर मौजूद लोगों ने वायुसेना के जवानों की साहस, पेशेवर क्षमता और त्वरित कार्रवाई की जमकर सराहना की।
विंग कमांडर धर ने बताया कि बस्तर और आसपास के क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जारी हैं। उन्होंने कहा कि वायुसेना पूरी तरह सतर्क है और जरूरत पड़ने पर तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।