चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान फुल स्ट्रैंथ के साथ उतरेगी दल जानें किसको मिला मौका और किसकी हुई छुट्टी पढ़े पूरी ख़बर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. हालाँकि चैंपियंस ट्रॉफी में कई खिलाड़ी जो जगह डिज़र्वे करते थे उनको टीम में नहीं चुना गया है.
चैंपियंस ट्रॉफी में की कमान रोहित शर्मा के पास है. रोहित शर्मा का वनडे में प्रदर्शन अच्छा रहा है और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप भी जीतकर आयी है और इसी को देखते हुए उन्हें कप्तानी दी गयी थी. रोहित ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे जबकि उनके साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग कर सकते है। वो पिछले कुछ समय से रोहित के साथ ओपनिंग कर रहे है और दोनों की जोड़ी भी अच्छी बनती है.
विराट, अय्यर और राहुल संभाल सकते हैं मध्यक्रम की जिम्मेदारी
वहीँ नंबर 3 पर विराट कोहली खेलेंगे और उनके स्थान पर किसी को कोई शक नहीं है. मध्यक्रम की जिम्मेदारी अय्यर और राहुल के कन्धों पर हो सकती है. दोनों ने वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया है और इस बार भी यही दोनों जिम्मेदारी निभाएंगे.
जबकि हार्दिक पांड्या नंबर 6 पर खेलेंगे और वो इस प्लेइंग इलेवन के सबसे अहम सदस्य है. वो गेंद और बल्ले के साथ अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. जबकि दो आलराउंडर के रूप में जडेजा और अक्षर खेल सकते है. जडेजा और अक्षर एक जैस ही खिलाड़ी है लेकिन उन दोनों ने टी20 वर्ल्ड कप भी साथ खेला था और उसमें उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था और अब एक बार फिर दोनों साथ खेल सकते हैं.
वहीँ तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के हाथों में रहेगी. दोनों ने वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से तबाही मचा रखी थी जबकि कुलदीप यादव एक और स्पिन गेंदबाज के रूप में हो सकते है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान),शुभमन गिल (उप कप्तान)यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल,ऋषभ पंत,हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल,वाशिंगटन सुन्दर,कुलदीप यादव,मोह्हमद शमी,जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.