भारत का शानदार आगाज बांग्लादेश कों पहले मैच में दी पटखनी शमी और गिल चमके पढ़े पूरी ख़बर
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को छह विकेट से मात दी.दुबई में खेले गए इस मुकाबले में 229 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 46.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.
229 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई.
चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका लगाकर वनडे क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे किए.
8वें ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका जड़ा और टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 50 रन बनाए.
पहले पावरप्ले का अंत होने से पहले रोहित शर्मा बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में तस्किन की गेंद पर आउट हुए. रोहित शर्मा ने 36 गेंद में 41 रन बनाए और उनकी पारी में सात चौके शामिल रहे.
रोहित के आउट होने के बाद भारत के रन बनाने की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई. 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत ने एक विकेट खोकर 100 रन पूरे किए.
दूसरे विकेट के लिए गिल और विराट कोहली के बीच 43 रन की साझेदारी हुई. लेकिन कोहली फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 38 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हो गए. विराट की पारी में सिर्फ एक चौका शामिल रहा.
गिल हालांकि एक छोर पर डटे रहे और शतक बना कर विरोधियों कों बता दिया हैँ की क्यों वो दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैँ आईसीसी रेंकिंग में
टीम इंडिया की मजबूत बल्लेबाजी को देखते हुए माना जा रहा था 228 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.