छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्क

बस्तर में औद्योगिक विकास को मिले नए अवसर…..

रायपुर: बस्तर जिले में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत उद्योग विभाग द्वारा आज जगदलपुर कलेक्टर कार्यालय स्थित आस्था हॉल में जिला निवेश प्रोत्साहन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री हरिस एस ने की। इस अवसर पर औद्योगिक विकास नीति 2024-30 और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के अंतर्गत संचालित वन क्लिक पोर्टल की विस्तृत जानकारी निवेशकों को प्रदान की गई।

कलेक्टर श्री हरिस ने कहा कि जिले में औद्योगिक क्षेत्रों के विकास हेतु निजी भूमि पर भी औद्योगिक पार्क स्थापित किए जा सकते हैं तथा निवेशकों को विभिन्न प्रोत्साहन और रियायतें प्रदान की जाएंगी। उन्होंने यह भी बताया कि नवीन उद्योगों की स्थापना को बढ़ावा देने के लिए निवेशकों को इन्विटेशन टू इन्वेस्ट प्रमाण पत्र जारी किए गए।

बैठक के दौरान वन क्लिक पोर्टल की कार्यप्रणाली का प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया और निवेशकों को उपलब्ध सुविधाओं, उद्योग स्थापना की प्रक्रिया और उससे जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स, लघु उद्योग भारती, जूनियर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी एवं सदस्य, नव उद्यमी, विद्युत वितरण कंपनी, नगर एवं ग्राम निवेश, खनिज, औद्योगिक सुरक्षा विभाग और छत्तीसगढ़ पर्यावरण मंडल के अधिकारी उपस्थित थे। अंत में उद्योग विभाग के मुख्य महाप्रबंधक श्री अजीत सुन्दर बिलुंग ने सभी निवेशकों और विभागीय अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button