छत्तीसगढ़

CG – माध्यमिक शाला डिहीपारा में डेंगू मलेरिया से बचाव विधार्थियों को दी गई जानकारी…

माध्यमिक शाला डिहीपारा में डेंगू मलेरिया से बचाव विधार्थियों को दी गई जानकारी

फरसगांव/विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल के माध्यमिक शाला डिहीपारा में विधार्थियों को डेंगू मलेरिया के बारे में जानकारी दी गई बारिश के मौसम शुरू होते ही विभिन्न बीमारियों का खतरा बढ़ जाता हैं। इन्हीं खतरों को देखते हुए कोंडागांव जिले के ब्लॉक बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्रामपंचायत हरवेल स्थित माध्यमिक शाला डिहीपारा हरवेल में बीते शनिवार को डेंगू मलेरिया से बचाव एवं रोकथाम की जानकारी दी गई।

यह जागरूक कार्यक्रम सुरक्षित शनिवार के तहत हुआ। जिसमे शिक्षक संजय मंडावी एवं झगेश्वर गौर के द्वारा बच्चों को बताया गया कि डेंगू मलेरिया मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों में से एक है।यह शरीर को बेहद कमजोर कर देता हैंऔर यह दुनिया के अधिकांश भागों में प्रचलित हैं।इस बीमारी के लक्षण तेज बुखार, सिर दर्द,ठंड लगना, उल्टी आना,हाथ पैरों में दर्द होना आदि को बताया गया। लक्षण दिखाई देने पर तुरन्त नजदीक स्वास्थ्य केंद्र में जा कर ईलाज करवाने की सलाह दी गई।

इन बीमारियों के रोकथाम के लिए यह भी बताया गया कि घर के आस पास पानी का जमाव ना होने दे व पानी निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए।जिससे घर के आस पास गंदगी ना हो और जिससे मच्छरों को पनपने से रोका जा सके। साथ ही यह भी बताया गया की रात में सोते समय हमेशा मच्छरदानी का प्रयोग करें , नीम के पत्तों से धुआं करे खिड़कियों पर जाली लगवाए ,कुलर, टंकी फूलदान, गमले खाली व साफ रखे।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में संस्था के प्रधानाध्यापक अर्जुन सिंह नाग, शिक्षक रामप्रसाद नेताम, सुरेश मरकाम, सियाराम नेताम सहित विधार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button