धमतरी

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस:हमारें देश की गौरवशाली परम्परा है हम अपने बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें और उनके सुख सुविधाओं का ख्याल रखें- रामू रोहरा …


युवा पीढ़ी इनके अनुभव और आशीर्वाद से अपने जीवन को और अच्छा बनाएं: कलेक्टर श्री मिश्रा
वृद्धजनों से भेंट कर शॉल, श्रीफल देकर किया सम्मानित

धमतरी…
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आज शहर के अग्रसेन भवन में तक़रीबन 200 महिला-पुरुष वृद्धजनों से भेंट कर शॉल, श्रीफल देकर उन्हें सम्मानित किया। वृद्धजनों को कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा महापौर श्री रामू रोहरा सहित जनप्रतिनिधियों ने पुष्प गुच्छ व तिलक लगाकर स्वागत किया और शॉल, श्रीफल देकर उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम श्रीमती प्रिया गोयल उपसंचालक समाज कल्याण डॉ. मनीषा पाण्डे सहित वरिष्ठ नागरिक, वृद्धजन उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि वृद्धजन हमारें लिए महत्वपूर्ण धरोहर है। आज की युवा पीढ़ी इनके अनुभवों और आशीर्वाद से अपने जीवन को अच्छा बना सकते है
उन्होंने युवा पीढ़ी से वृद्धजनों के अनुभवों और भावनाओं का सम्मान करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि वृद्धजन अनुभव का खजाना होते है। श्री मिश्रा ने कहा कि वृद्धजनों के सम्मान से ही आने वाली पीढ़ी का भविष्य और बेहतर एवं उज्ज्वल हो सकता है।
महापौर श्री रामू रोहरा ने संबोधित करते हुए कहा कि बुुजुर्ग घर की शोभा होते हैं। इनके रहने से आश्रय और संबल मिलता है। साथ ही यह हमारें हर समस्या का समाधान करने में सक्षम होते है।उन्होंने कहा कि हमारें देश की गौरवशाली परम्परा है हम अपने बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें और उनके सुख सुविधाओं का ख्याल रखें। हर समाज को इनका पूरा आदर और सम्मान करना चाहिए तथा इनके अनुभवों का लाभ लेना चाहिए। क्योंकि उन्होंने अपने जीवन की लंबी यात्रा तय की है।
इस अवसर पर उन्होंने धमतरी जिले में शासन और प्रशासन से किए जा रहे और होने वाले विकास कार्यों का भी जिक्र किया ।
उन्होंने कहा कि इनके रहने से परिवार को संबल और आश्रय मिलता है। आज जब शासन और प्रशासन धमतरी के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है, तब हमें अपने वरिष्ठजनों का आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ना चाहिए। शासन द्वारा वृद्धजनों के लिए पेंशन योजना, स्वास्थ्य सुविधाएँ, वरिष्ठ नागरिकों हेतु कल्याणकारी योजनाएँ निरंतर लागू की जा रही हैं। साथ ही जिले में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। इन सबका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना हमारी प्राथमिकता है।”
उन्होंने आगे कहा कि “हम सबकी जिम्मेदारी है कि अपने माता-पिता और बड़े बुजुर्गों को पूरा आदर दें, उनके सुख-सुविधाओं का ध्यान रखें और उनके अनुभवों का लाभ लेकर समाज को आगे बढ़ाएँ। यही हमारे देश की गौरवशाली परंपरा है।”
अंत में उप संचालक समाज कल्याण डॉ. मनीषा पाण्डे ने सभी अतिथियों, वृद्धजनों और आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button