छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्क
बेंगलुरु में इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम शुरू, छत्तीसगढ़ में निवेश को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उद्योगपतियों से कर रहे चर्चा…

रायपुर: बेंगलुरु में आज छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम की शुरुआत हो गई, जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन शामिल हुए. इस कार्यक्रम में उद्योग जगत के कई दिग्गज मौजूद हैं, जहां छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति पर विस्तार से चर्चा हो रही है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उद्योगपतियों को छत्तीसगढ़ में निवेश के अवसरों और अनुकूल वातावरण के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उद्योगों के विकास के लिए विशेष नीतियां बना रही है, जिससे राज्य में बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित किया जा सके. उल्लेखनीय है कि इससे पहले मुंबई में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट में सरकार को 6,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले थे.