CG – आदिवासी दिवस मनाने के लिए दिया गया न्यौता…

आदिवासी दिवस मनाने के लिए दिया गया न्यौता
जगदलपुर/बकावंड। बस्तर जिले के विकासखण्ड बकावंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तारापुर में बीते दिनों आदिवासी दिवस मनाने के लिए सर्व आदिवासी समाज तारापुर द्वारा गांव के आसपास के सभी गांवों को निमंत्रण किया गया है सर्व आदिवासी समाज तारापुर के अध्यक्ष कुशल कुमार भारती की अध्यक्षता में सर्व आदिवासी समाज द्वारा लगभग आसपास के सभी ग्राम के शिक्षक सरपंच चालकी पुजारी कोटवार सभी को आमंत्रित किया गया जिससे आदिवासी समाज की संस्कृति जल जंगल जमीन को संरक्षित किया जाय और जागरूक किया जाय जिसमें प्रमुख रूप के शामिल रहे अध्यक्ष कुशल कुमार भारती, उपाध्यक्ष खेमराज भद्रे, सचिव विनोद कश्यप, कोषाध्यक्ष अनिल भारती, मिडिया प्रभारी बबलू भारती, मनीराम भारती, तथा सहसचिव गुड्डू राम कश्यप रहे।
जिसमें ग्राम के युवा हेमंत भारती, सनी भारती, मंगल जगनाथ मांझी, संतोष कश्यप, सुशील गुप्ता, धनेराम, मधुराम, मोंगराराम, डीगेंद्र पीके जगगु प्रेमकुमार आदि मौजूद रहे।