राजस्थान

साधक गुरु पूर्णिमा 2025 के कार्यक्रम में साधक प्रेमियों को, साधना शिविर में शरीक होने एवं सतसंग सुनने का आमंत्रण…

साधक गुरु पूर्णिमा 2025 के कार्यक्रम में साधक प्रेमियों को, साधना शिविर में शरीक होने एवं सतसंग सुनने का आमंत्रण

जीवन का कोई भरोसा नहीं, पता नहीं कब शरीर छूट जाए, इस गुरु पूर्णिमा में आत्म कल्याण का अच्छा अवसर है

जयपुर। देश-विदेश के सभी साधकों को हर्ष पूर्वक सूचना दी जा रही है कि बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के साधक समाज की ओर से गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया है, जो 7 जुलाई से प्रारंभ होकर 10 जुलाई 2025 तक चलेगा। इसमें गुरु पूजन के साथ ही साथ नाम योग की साधना के बारे में सतसंग में बताया जाएगा और सुरति को शब्द के साथ जोड़ने का अभ्यास भी कराया जाएगा।

साधक समाज, सभी साधना प्रेमियों को साधना शिविर में शरीक होने व बाबा उमाकान्त जी महाराज के सतसंग सुनने के लिए सादर आमंत्रित करता है। जीवन का कोई भरोसा नहीं, पता नहीं कब श्वासों की पूंजी खत्म हो जाए और शरीर छूट जाए। इस गुरु पूर्णिमा में आत्मा को जगाकर निज घर पहुंचाने का अच्छा अवसर है। अतः गुरु पूर्णिमा के इस महोत्सव में पधारकर गुरु दया का अनुभव कर लीजिए।

साधक गुरु पूर्णिमा – कार्यक्रम विवरण

साधक गुरु पूर्णिमा 2025, राजस्थान की राजधानी जयपुर में होगी। 7 जुलाई से 10 जुलाई तक के इस कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार रहेगा –
दिनांक 7 से 9 जुलाई 2025 तक
प्रातः एवं सायं 5 बजे – ध्यान, भजन एवं पूज्य महाराज जी का संदेश।
दिनांक 10 जुलाई 2025 को
प्रातःकाल – गुरु पूजन
तत्पश्चात – सतसंग एवं प्रसाद वितरण।
स्थान:
निकट बाबा उमाकान्त जी महाराज आश्रम, टोल से 500 मीटर पहले, ठिकरीया, अजमेर रोड, जयपुर।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button