IRAM’S GROOMED ONES की अगली फिल्म अधिकार रिलीज होने को तैयार हैं, इसका ट्रेलर 23 अप्रैल को यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी हैं, यह फिल्म 1 मई को साढ़े सात बजे यूट्यूब पर अपलोड होगी…

नया भारत डेस्क। IRAM’S GROOMED ONES की अगली फिल्म अधिकार रिलीज होने को तैयार हैं। इसका ट्रेलर 23 अप्रैल को यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी हैं। यह फिल्म 1 मई को साढ़े सात बजे यूट्यूब पर अपलोड होगी। हमेशा की तरह चैनल की ये फिल्म भी मानवीय संवेदनाओं से भरी हैं। इस फिल्म में दिखाया गया हैं कि कैसे जातिवाद समाज में जड़े फैलाते हैं। ये फिल्म समाज को बहुत अच्छा संदेश देती हैं। इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले कलाकार हैं। इरम उस्मानी, गौतम केशरी, अनुप्रिया भारती, विजय आनंद राणा, सुशील बाज, अंजली शर्मा, रविन्द्र मलिक, जगन्नाथ प्रसाद और भावना।
फिल्म के गीतकार राजीव रंजन विश्वास हैं, संगीतकार हैं दीक्षित जायसवाल, गायक कलाकार हैं, अजय आयांश और रोमशा कश्यप।
फिल्म का लेखन और निर्देशन किया हैं इरम उस्मानी ने, और फिल्म की एडीटिंग की हैं वही उस्मानी ने। हर बार की तरह यह फिल्म भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी।