छत्तीसगढ़

CG टीचर है या हैवान : शिक्षिका ने 6 साल की बच्ची के साथ की ये घटिया हरकत, सुनकर कांप उठेगी आपकी रूह…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सामने शर्मसार कर देने वाला मामला आया है। यहाँ एक नामी स्कूल में महिला टीचर ने छह साल की बच्ची से ऐसी हैवानियत की जिसे सुन किसी के भो रोंगेट खड़े हो जाए। आरोप है टीचर ने बच्ची को जलती अगरबत्ती से जलाया।

मामला शहर के एक नामी किड्स स्कूल सुन्दर नगर क्षेत्र में स्थित कृष्णा किड्स अकादमी इंटरनेशनल स्कूल का है। शिक्षिका का नाम दीपा है। आरोप है यहाँ पदस्थ महिला टीचर दीपा ने बच्ची के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी।

आरोप है टीचर ने यहाँ पढ़ने वाले छह साल की बच्ची को जलती हुई अगरबत्ती से दागा। जैसी इस बात की जानकारी बच्ची के माता पिता को लगी उन्होंने इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से की। परिजनों ने स्कूल में हंगामा करते हुए मामले में टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद टीचर को स्कूल से निकाल दिया गया है। टीचर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई मांग की जा रही है।

Related Articles

Back to top button