”शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित रखना सबकी जिम्मेदारी है। नियमों का पालन नहीं करने वालों पर अब सीधे जुर्माना लगाया जाएगा”— सीएसआई संजय खोखर
अतिक्रमण हटाया व 50 किलो पॉलिथीन जब्त

भीलवाड़ा। शहर में स्वच्छता और सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है। सोमवार को नगर निगम टीम ने टीबी हॉस्पिटल क्षेत्र, रोडवेज बस स्टैंड क्षेत्र में अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। सीएसआई संजय खोखर के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के दौरान सड़कों और फुटपाथों पर फैले अस्थाई ठेले, टपरे और अवैध सामान हटवाए गए। निगम टीम ने मौके पर कई दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी दौरान बाजार नंबर 3 में डीके डिस्पोजल के पास से करीब 50 किलो अवैध पॉलिथीन भी जब्त की गई। निगम अधिकारियों ने बताया कि पॉलिथीन पर पहले से ही प्रतिबंध है, इसके बावजूद इसका उपयोग करना नियमों का उल्लंघन है। इस पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। निगम प्रशासन ने शहरवासियों और व्यापारियों से अपील की है कि वे सफाई व्यवस्था में सहयोग करें और अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बाहर अतिक्रमण न करें, अन्यथा आगामी दिनों में स्थायी कार्यवाही की जाएगी।
