छत्तीसगढ़

IT Raid In Chhattisgarh : बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर IT ने दी दबिश, सुबह से ही चल रही है कार्रवाई, दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम, व्यापारियों में मचा हड़कंप…..

रायपुर। रायपुर में आयकर विभाग (IT) ने लोहा कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की। विभाग ने दो से तीन प्रमुख कारोबारियों के घर, ऑफिस और औद्योगिक प्लांट में एक साथ दबिश दी है।

40 – 50 ठिकानों पर आयकर विभाग की दबिश

जानकारी के मुताबिक़, आयकर विभाग की टीम ने रायपुर समेत कई जिलों में लोहा कारोबारियों और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापा मारा है। टीम ने दो से तीन प्रमुख कारोबारियों के करीब 40 – 50 ठिकानों पर दबिश दी है। कारोबारियों के घर, ऑफिस और औद्योगिक प्लांट में जांच की जा रही है।

लेन देन से जुड़े दस्तावेज खंगाल रही टीम

आयकर विभाग की टीम लेन देन से जुड़े सभी दस्तावेज खंगाल रही है। बताया जा रहा है ओम स्पंज के मालिक अरविंद और अमर अग्रवाल के ठिकानों पर कार्रवाई की गयी है। भटगांव स्थित वॉलफोर्ट के A-34 गोयल होम के यहाँ भी जाँच की जा रही है। इनपर आय के स्रोतों को छिपाने और कर चोरी का आरोप है। मौके पर 100 से ज्यादा सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद हैं।

Related Articles

Back to top button