छत्तीसगढ़
IT Raid in Chhattisgarh : ज्वेलरी शॉप में आयकर विभाग ने मारा छापा, 4 गाड़ियों में पहुंचे हैं अफसर, दस्तावेज खंगाल रही टीम, मचा हड़कंप……
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है। इतवारी बाजार स्थित सेठिया ज्वेलर्स की दुकान पर अफसर दस्तावेजों की जांच कर रहे। बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी की शिकायतों के बाद छानबीन की जा रही है। इस कार्रवाई में धमतरी और रायपुर की टीम शामिल है। छापे के दौरान ज्वेलर्स के साथ-साथ संबंधित व्यक्तियों के घरों पर भी छानबीन की जा रही है। जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है।
चार गाड़ियां सेठिया ज्वेलर्स में पहुंची, जिसमें 12 से 13 अधिकारी थे। इसमें महिला अधिकारी भी शामिल हैं। धमतरी इनकम टैक्स ऑफिस से भी अधिकारी साथ हैं। कुछ अधिकारी नीचे ज्वेलरी शॉप में और कुछ ऊपर निवास में छानबीन कर रहे।