IT Raid In Chhattisgarh : बड़े बिल्डर के ठिकानों पर IT ने दी दबिश, सुबह से ही चल रही है कार्रवाई, दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम, व्यापारियों में मचा हड़कंप…..

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में आज इनकम टैक्स विभाग ने दबिश दी है। जगदलपुर में बड़ी कंस्ट्रक्शन एजेंसी BMS के मालिक बिल्डर सोमानी के ठिकानों पर आयकर विभाग (आईटी) की टीम ने छापा मारा है। मोती तालाब पारा स्थित उनके निवास पर आईटी की टीम पहुंची और छानबीन कर रही है।
सुबह से ही अधिकारियों की टीम इसकी जांच कर रही है। आईटी विभाग की टीम में एक दर्जन से अधिक अधिकारी शामिल हैं, जो बिल्डर सोमानी के निवास और अन्य संबंधित ठिकानों पर छानबीन कर रहे हैं। यह कार्रवाई करीबी सूत्रों के अनुसार, कर चोरी और वित्तीय अनियमितताओं के संदेह पर की गई है।
BMS बस्तर क्षेत्र की एक प्रमुख कंस्ट्रक्शन एजेंसी है, जो कई बड़े प्रोजेक्ट्स में शामिल रही है। इस कंपनी के मालिक बिल्डर सोमानी के खिलाफ आईटी विभाग की यह कार्रवाई चर्चा का विषय बन गई है।
आईटी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। फिलहाल, छानबीन का कार्य जारी है और विभाग ने इस मामले में गोपनीयता बनाए रखने की बात कही है।
व्यापार जगत में हलचल
इस छापेमारी के बाद बस्तर के व्यापारी वर्ग में हड़कंप मच गया है। कई अन्य व्यवसायियों ने भी अपने दस्तावेजों को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है। IT विभाग की इस कार्रवाई को सरकार की कर चोरी के खिलाफ सख्त नीति के रूप में देखा जा रहा है।