Jagadguru Shankaracharya CG Visit : जगद्गुरु शंकराचार्य का चार दिवसीय प्रवास पर हुआ आगमन, छत्तीसगढ़ सरकार ने दिया राज्य अतिथि का दर्जा…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जगद्गुरु शंकराचार्य का भव्य आगमन हुआ है। उत्तरामनाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर के शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती महाराज 20 मई को वाराणसी से अंबिकापुर आगमन हुआ है। वहीँ छत्तीसगढ़ सरकार ने उन्हें राज्य अतिथि का दर्जा दिया है, और उनकी सुरक्षा व सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने बताया कि शंकराचार्य महाराज चार दिवसीय प्रवास पर आगमन हुआ है इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में दर्शन देंगे! शंकराचार्य आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी से प्रस्थान कर मंगलवार को अंबिकापुर आगमन हुआ है जहाँ शहर के सनातनियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया वही मंगलवार को शहर रावत रिजेंसी स्थित राजेश सिह निज निवास पर दिव्य आगमन हुआ। सिह परिवार द्वारा पादुकापूजन संपन्न किया गया!
तीन दिन शंकराचार्य आश्रम में देंगे दर्शन
ज्योतिर्मठ के सीईओ चंद्रप्रकाश उपाध्याय ने बताया रायपुर स्थित शंकराचार्य आश्रम में ब्रह्मलीन द्विपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के प्रतिमा का अनावरण किया जाना है, जिसके लिए ज्योतिष्पीठाधीश्वर आज रायपुर पदार्पण हो रहा है, वही शंकराचार्य तीन दिन आश्रम में ही अनुष्ठान करेंगे साथ ही भक्तों को दर्शन देंगे!
गुरुवार को सरगुजा में देंगे दर्शन
प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम पश्चात 23 मई को सरगुजा हेतु प्रस्थान करेंगे जहाँ सरगुजा शहर में सनातनियों द्वारा स्वागत को लेकर भव्य तैयारिया की जा रही है शहर के बनारस चौक जवाहर मार्केट नवापारा स्थित नरेश कुमार यादव में निज निवास में आगमन होना है जहाँ यादव परिवार द्वारा भव्य तैयारियां की जार रही है, शुक्रवार को प्रातः 10 बजे वाराणसी हेतु प्रस्थान करेंगे!