ग्राम पोतका में गणेश उत्सव के उपलक्ष्य में जगराता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
Jagrata program was organized in village Potka on the occasion of Ganesh festival.
((नयाभारत लखनपुर सितेश सिरदार)):–
लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पोतका में भगवान श्री गणेश जी की उत्सव के उपलक्ष्य में जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी, महेश्वर राजवाड़े, सचिन अग्रवाल , लक्ष्मण साहू,जागरोपन यादव, लालजीत पैकरा, पूर्व सरपंच धनेश्वर पैकरा, जनपद सदस्य राजेंद्र सिंह , निम्हा सरपंच जय सिंह कुरुम शामिल रहें युवा गणेश समिति के द्वारा मुख्य अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गणेश भगवान जी का प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना सात दिवस तक करने के बाद बड़े धूमधाम के साथ विसर्जन किया गया वही गणेश उत्सव के उपलक्ष्य पर छत्तीसगढ़ी रंगारंग कार्यक्रम एवं जगराता कार्यक्रम का आयोजन रात भर किया गया इस दौरान दर्शकों ने खूब आनंद लिए कार्यक्रम का आयोजन करने वाले समिति सरपंच प्रतिनिधि अगस्त राम सिरदार, ओमनारायण, सन्तोष यादव, घूरन सिंह, झरीलाल, सुरेश राम, रामनारायण, कोमल राजवाड़े, वीरेंद्र राजवाड़े, कनश मराबी, अनिल पैकरा , चंद्रभान , लक्ष्मण, करन, चंद्रिका सिरदार , अजय पैकरा, सन्तोष सिंह सहित अन्य लोग शमिल रहें।