मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ग्राम महंगई में नवनिर्मित मंदिर में गूंजे जय माता दी के जयकारे।
With the installation of Maa Durga, chants of Jai Mata Di reverberated in the newly built temple in village Mahangi
नवनिर्मित मंदिर में हुआ माता दुर्गा के प्रतिमा का स्थापना।
सितेश सिरदार लखनपुर/महँगई:- प्रेमनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत महंगई में आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला जब गांव में एक बुजुर्ग महिला लटियारिन दादी द्वारा नवनिर्मित भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया तत्पश्चात भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव अखिलेश जायसवाल के नेतृत्व में मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूर्ण विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। इस धार्मिक अनुष्ठान के अवसर पर ग्रामीणों का उत्साह और भक्तिभाव देखते ही बनता था।
इस पावन अवसर पर प्रातः काल से ही मंदिर परिसर में धार्मिक गतिविधियां आरंभ हो गई थीं। वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां दुर्गा की प्रतिमा का शुद्धिकरण, स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा की गई। श्रद्धालुओं ने माता के जयकारों के साथ पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, महिला मंडलों, युवा समूहों तथा बच्चों ने भाग लिया और मां दुर्गा के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यह मंदिर ग्रामीणों की वर्षों पुरानी आस्था और बुजुर्ग महिला लटियार इन दादी के प्रयासों का परिणाम है। मंदिर निर्माण में गांववासियों ने तन-मन-धन से योगदान दिया, जिसके फलस्वरूप आज यह दिव्य स्थल आकार ले पाया। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पश्चात भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस धार्मिक आयोजन के माध्यम से न केवल ग्रामीणों में आपसी सहयोग और समर्पण की भावना सशक्त हुई है, बल्कि क्षेत्र में धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना को भी नया आयाम मिला है। नवनिर्मित मंदिर अब ग्रामवासियों के लिए एक आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है, जहां नियमित रूप से पूजा-अर्चना और धार्मिक आयोजनों का सिलसिला जारी रहेगा।
ग्राम पंचायत महंगई के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और ग्रामीण जनों ने इस आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। मंदिर समिति ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से सामाजिक एकता और धार्मिक चेतना को बनाए रखने का संकल्प दोहराया। मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमेश जायसवाल, डॉक्टर भूपेंद्र सोनी, मनीष गुप्ता, सूरज जायसवाल, सुरेंद्र सिंह,पीयूष सोनी, सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।