जैन समाज पंडरिया द्वारा अहिंसा रैली का आयोजन, साधु-साध्वियों की सुरक्षा हेतु प्रशासन को सौंपा ज्ञापन।

पंडरिया/ कवर्धा/मध्यप्रदेश के सिंगोला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कछाला स्थित हनुमान मंदिर में 13 अप्रैल को विश्रामरत जैन संतों पर असामाजिक तत्वों द्वारा रुपये की माँग करते हुए जानलेवा हमला किया गया। इस घटना से समूचे जैन समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। देशभर में अहिंसा, सत्य और संयम का संदेश प्रसारित करने वाले जैन साधु-साध्वियों पर इस प्रकार के हमले अत्यंत निंदनीय हैं।
इसी घटना के विरोध स्वरूप आज पंडरिया जैन समाज द्वारा एक शांतिपूर्ण “अहिंसा रैली” का आयोजन किया गया। समाज के सभी वर्ग—महिलाएं, पुरुष और बच्चे—एकजुट होकर इस रैली में सम्मिलित हुए। रैली का शुभारंभ पंडरिया स्थित जैन मंदिर से हुआ, जो एसडीम कार्यालय तक निकाली गई।
रैली के समापन पर जैन समाज प्रतिनिधियों ने पंडरिया एसडीएम व उनके माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों तथा कबीरधाम जिलाधीश के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में देशभर में पैदल विहार करने वाले साधु-साध्वियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु स्थानीय पुलिस प्रशासन को निर्देशित करने की माँग की गई।
रैली में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे: जैन समाज के अध्यक्ष हरीश जैन, उपाध्यक्ष ललित जैन, सचिव अशोक जैन, सह सचिव दीपक जैन, सदस्य शिखरचंद जैन, चन्द्रविजय जैन, विकास जैन, अनिल जैन, सिद्धार्थ जैन, विजय जैन, अजय जैन, कोमल डाकलिया, विक्की जैन, श्रेयांस जैन, अजय बंगानी, विवेक जैन, गोल्डी जैन, ममता बंगानी, आशु जैन सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
समाज ने प्रशासन से माँग की है कि देश में कहीं भी विहार कर रहे जैन संतों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।