अन्य ख़बरें
सरगुजा जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष बने जयसिंह कुरूम

लखनपुर सितेश सिरदार”):–सरगुजा क्षेत्र के समस्त ग्राम पंचायत का सरपंचों का आज जिला स्तरीय बैठक आयोजित कंवर समाज भवन अंबिकापुर में आयोजित किया गया था जहां सरपंच संघ के जिला संघ का गठन किया गया इस दौरान जिला के सभी ब्लॉक के सरपंचों ने निम्हा सरपंच जय सिंह कुरूम को सरपंच जिला संघ के जिलाअध्यक्ष नियुक्त किए इस दौरान उपाध्यक्ष राम सिंह मिंज श्रीमती सुशीला भगत रामनिवास टीकम सचिव, अजीत भगत सहसचिव अनिमा सिंह कोषाध्यक्ष व भगत मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंप गई है इस दौरान जिला स्तर के विभिन्न ग्राम पंचायत से सरपंच एवं लखनपुर के सरपंच संघ अध्यक्ष तथा उदयपुर सरपंच अध्यक्ष सहित अन्य सरपंच संघ के पदाधिकारी इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थितरहे
