CG – झाडे़स्वर शिवालय में कावड़ यात्रा निकालकर जलाभिषेक…

झाडे़स्वर शिवालय में कावड़ यात्रा निकालकर जलाभिषेक
जगदलपुर। शहर के डा अब्दुल कलाम वार्ड क्रमांक 40 के प्रसिद्ध शिवालय झाडेस्वर मंदिर में वार्ड के श्रद्धालुओं ने सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर कावड़ यात्रा निकाली और पूरे वार्ड का भ्रमण करते हुए गोरेश्वर घाट से जल पूजन कर जल लाकर झाडेश्वर शिवालय में महादेव का जलाभिषेक किया।
मंदिर समिति के सदस्य विक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि यह मंदिर पूरे वार्ड के साथ-साथ पूरे शहर के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है। यहां हर साल कावड़ यात्रा निकाली जाती है और कई धार्मिक आयोजन सभी वार्ड वासी मिलकर संपन्न करते हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर में सभी लोगों की आस्था जुड़ी हुई है और सभी लोग मंदिर में आकर अपनी स्वेच्छा से सहयोग भी करते हैं।
धार्मिक आयोजन और तीजा उत्सव
रेखा सिंह ने कहा कि मंदिर से कई लोगों की आस्था जुड़ी है और सभी लोग मंदिर में आकर अपनी स्वेच्छा से सहयोग भी करते हैं। वैदही कौशिक ने बताया कि मंदिर में सभी लोगों को जोड़ने हेतु आगामी समय में और भी धार्मिक आयोजन एवं तीजा जैसे त्यौहार को वार्ड की सभी महिलाओं द्वारा मिलकर मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि मंदिर में सभी लोगों के लिए धार्मिक आयोजन किए जाते हैं और सभी लोग मिलकर इन आयोजनों में भाग लेते हैं।
मंदिर के पुजारी वाशु नेताम ने आरती कर कावड़ यात्रा का आरंभ किया, जगदलपुर शहर के सैकड़ों शिव भक्तों ने कावड़ यात्रा में भाग लिया और झाड़ेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया।
पूजा अर्चना के बाद मंदिर समिति की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया था, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि भंडारे का आयोजन सभी श्रद्धालु के लिए किया गया था और सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर सुनीता भदौरिया, ज्योति, राजेश्वरी, साधन सिंह, रिद्धि, बबिता माया, सुलोचना, सरस्वती, गीता नाग, सुंदर कश्यप, रितेश मौर्य, दसरथ, रवि नेताम, रितेश ठाकुर, विज्जु, शुभम, अंशुल, महेंद्र, तुषार, धीरज, शंकर, गौरी, पुनित, लता, गायत्री, सुमन के साथ समस्त वार्ड वासी व शहर के सैकड़ों शिव भक्त शामिल हुए।