राजस्थान

सावन माह के तीसरे सोमवार को भोलेनाथ का किया जलाभिषेक

भीलवाड़ा। श्रावण माह के तीसरे सोमवार शिव शक्ति महादेव मंदिर पटेल नगर के बैनर तले पूज्य गुरु पंडित कमलेश झा के सानिध्य में वैदिक एवं अध्यात्मिक पद्धति द्वारा आयोजित विशाल कांवड़ यात्रा जो की हरनी महादेव से शिव शक्ति महादेव मंदिर पटेल नगर में स्थापित भोलेनाथ को वेलपत्र एवं गंगाजल से जलाभिषेक किया गया। भीलवाड़ा में ये कावड़ यात्रा एक अनोखी और पूर्णतया अदभुत थी, जिसमे हरिद्वार, पुष्कर और हरनी महादेव के तालाब का पानी का संगम होकर कावड़ और कलश भरकर हरनी महादेव को साक्षी मानकर सभी श्रद्धालु भक्तजन नंगे पांव कांवड़ और कलश लेकर हर हर महादेव का उदघोष और जय कारा लगाते हुए शिवशक्ति महादेव मंदिर पटेल नगर में स्थापित महादेव से आशीर्वाद लिया साथ ही सभी श्रद्धालु एवं भक्तजन को प्रसाद वितरण कर इस पावन आयोजन का समापन किया गया। इस भव्य आयोजन में मंदिर के संरक्षक वशिष्ठ दुबे, सुशील शुक्ला, शंकर सिंह, सूर्यमणि पांडे, संतोष झा, अजीत झा और समस्त कॉलोनी वासी सहभागीदार बने।

Pankaj Adwani

अपने क्षेत्र से समाचार संबंधी सूचना देने के लिए संपर्क करें। संपर्क सूत्र- पंकज आडवाणी भीलवाड़ा, (राज.)। 9001999191

Related Articles

Back to top button